बरेली। बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेवी छात्राओं को दो वर्ष तक राष्ट्रीय सेवा योजना मे सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह प्रमाण पत्र राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत ने दिया। वही छात्राओं को समाज मे आगे बढ़ चढ़कर अपना योगदान देने और समाज में उत्थान के लिए सदैव कार्य करने की भी शपथ दिलाई। इसके तहत युवा शक्ति पूरी दिशा बदलने की ताकत रखती है इसी उद्देश्य से इन छात्राओं को समाज सेवा की शिक्षा दी जाती है और एक अच्छा नागरिक बनाकर समाज के सामने प्रस्तुत किया जाता है। वही आजादी का 75 वर्ष अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वयंसेवी छात्राओं को हर घर तिरंगा के लिए प्रेरित किया गया। प्रत्येक छात्रा अपने घर के आसपास के 10 घरों को हर घर तिरंगा योजना के बारे मे बताने और 15 अगस्त पर अपने घर पर झंडा लगाए। प्रमाण पत्र पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे छात्राओं को आगे उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।।
बरेली से कपिल यादव