स्वनिधि योजना के अंतर्गत लगाये गये स्टालों का उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया निरीक्षण

कानपुर- उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा रानी का बगीचा कम्पनी बाग में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने रानी का बगीचा में स्थापित डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा स्वनिधि योजना के अंतर्गत लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया।
इसके पश्चात मा0 उप मुख्यमंत्री द्वारा पी0एम0 स्वनिधि योजना के अन्तर्गत श्री शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, श्री सलीम, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत श्रीमती रोशनी व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वंय सहायता समूह को मंच पर प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर मा0 उप मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हर गरीब, बुजुर्ग, नवयुवक के चेहरे पर खुशी देखने के लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पी0एम0 स्वनिधि योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड लेकर बैंक जाये और रूपये 10,000/- लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है। पहले कोई नहीं सोचता था कि गरीब भी पक्के मकान में रहे, गरीब व्यक्ति बहुत मुसीबत में रहता था, लेकिन मा0 प्रधानमंत्री जी ने यह तय किया कि कोई भी व्यक्ति ऐसा ना हो जिसके पास पक्का मकान ना हो, इसलिये प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लोगों को पक्का मकान देने का कार्य किया जा रहा है। हर गरीब के चेहरे पर खुशी दिखाई देनी चाहिये ऐसी भावना लेकर सरकार कार्य कर रही है।

इस अवसर पर मा0 सांसद श्री देवेंद्र सिंह भोले, मा0 विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, श्री सुरेन्द्र मैथानी, मा0 एम0एल0सी0 श्री अविनाश सिंह चौहान जिलाधिकारी श्री विशाख जी0, नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *