बरेली – सारथी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्व. अब्दुल रऊफ़ खान साहब की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि का प्रोग्राम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शहर के सामजिक लोग उपस्थित रहे ।आजादी के समय देश के लिए दी गई क़ुर्बानी भुलाई नहीं जा सकती। अमर उजला के पूर्व एडिटर गोपाल विनोद जी ने कहा कि आजादी के समय देश के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी क़ुर्बानी देकर देश को आज़ाद कराया है उनकी इस क़ुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता। कासिम एडवोकेट एस के महंदी शमीम एडवोकेट अयान खान ने भी कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखे।इस कर्यक्रम में सविधन की पत्रिका का विमोचन किया गया और संकल्प लिया घर घर तक सविधन पत्रिका पहुँचाई जायेगी ।आज रोटरी क्लब में यह संकल्प लिया गया नदीम इक़बाल डॉ क़दीर अहमद मनोज भारती आदि गढ़ उपस्थित रहे।
– बरेली से तकी रज़ा