आजमगढ़ /मार्टीनगंज-तहसील मुख्यालय पर स्थित विकासखंड सभागार में उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्यशाला में समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय आजीविका मिशन डीसी बीके मोहन द्वारा समूह महिलाओं को संकल्प दिलाया कि 30 अगस्त तक मार्टिनगंज विकासखंड को ओडीएफ कर दिया जाए उनके संकल्पों को महिलाओं ने स्वागत किया ।
विकास खण्ड सभागार में उत्तर प्रदेश ग्रामीण राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में उपस्थित राष्ट्रीय आजीविका मिशन के सदस्य महिलाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के डीसी बीके मोहन द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत मार्टिनगंज विकासखंड के समस्त गांव को 30 अगस्त तक पूर्ण रूप से ओडीएफ करने का संकल्प आज आप लोगों को लेना है उन्होंने कहा कि स्वच्छता से जीवन में आने वाले परेशानियों को दूर की जाती है उपस्थित समूह के महिलाओं को जिला समन्वयक अमित सिन्हा द्वारा भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया जिला समन्वयक प्रीति सिंह द्वारा उपस्थित समूह की महिलाओं को विभिन्न प्रकार के स्वच्छता के फायदे एवं गंदगी से होने वाले नुकसान एवं रोगों के बारे में जानकारी दी उन्होंने वीडियो दिखाकर उपस्थित महिलाओं को जागरुक किया और संकल्प दिलाया कि 30 अगस्त तक पूरे ब्लॉक को ओडीएफ करने में मदद करें इस अवसर पर डीसी बीके मोहन द्वारा एक पेड शहीदों के नाम विकास खण्ड परिसर में दो पौधे लगाकर प्रत्येक समूह के सदस्यों से पांच पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया।
प्रमोद कुमार सिंह राष्ट्रीय आजीविका मिशन के ब्लॉक मैनेजर विमलेश कुमार सहित समूह सखी चंदा शशिकला ममता नीतू अन्य महिलाएं उपस्थित थी।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़