स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने दिया संदेश

बरेली- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बरेली में स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओ ने संदेश दिया। छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति अपनी बात अपने शब्दों में रखी। नेहा, आशा, स्वरागिनी, गौरी, रुचि, प्रियांशी, वृद्धि ने स्वच्छ्ता अपने भाषण में का हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए । बच्चों का ये उत्साह बच्चों को उनके स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति उनकी जागरूकता को दिखाता है।
आज इस प्रोग्राम में IOC से श्री राजेन्द्र सक्सेना ( सीनियर वित्त प्रबंधक), श्री हर्षित आर्य ( असिस्टेंट मैनेजर ) एवं श्री अभिषेक उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब इज़्ज़तनगर से IPP श्री राजीव श्रीवास्तव, श्री संजीव सूरी, श्री अशोक बत्रा, श्री अशोक मेहरा, श्री दिलीप सक्सेना, श्री तेजपाल जी ने वर्तमान क्लब अध्यक्ष श्री अर्जुन अग्रवाल के साथ चित्रकला, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन एवं डिबेट कॉम्पिटिशन सफलतापूर्वक पूर्ण कराने में सहयोग किया। श्री संजीव सूरी जी ने स्वच्छ्ता के बारे में जागरूक करने वाला सारगर्भित भाषण दिया और छात्राओं को संदेश दिया 16 से 22 जुलाई तक मनाया जाएगा भूजल सप्ताह सभी शिक्षक संस्थानों में। कॉलेज की श्रीमती प्रवीना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का बहुत सुंदर संचालन किया। कॉलेज की शिक्षिकाओं ने भी कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया। कॉलेज की प्रधानाचार्या ने समापन भाषण देते हुए स्वच्छता के बारे में संपूर्ण जानकारी बताई रोटरी क्लब इज्जत नगर से आए समस्त पदाधिकारियों एवं अतिथियों का धन्यवाद दिया।

– पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *