बरेली। गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की रैंकिंग के नतीजे जारी हो गए। उम्मीद तो थी कि बरेली शहर देश के टॉप 50 शहर की रैंकिंग मे शामिल होगा। लेकिन फिलहाल बरेली को 80वीं रैंक मिली है। जबकि प्रदेश की रैंकिंग में बरेली को 11वां स्थान मिला है। इस बार बरेली ने स्वच्छता पर 57 स्थान ऊपर उठते हुए यह रैंकिंग पाई है। रैंकिंग मे सुधार होने पर नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्साह बढ़ा है। 2022 मे स्वच्छ रैंकिंग में बरेली 137वें स्थान पर था। इस बार रैंकिंग में सुधार हुआ है, लेकिन शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर और मुरादाबाद जैसे शहरों से बरेली की रैंकिंग खास रही है। पिछली बार के मुकाबले बरेली स्वच्छता में खरा उतरा है। दस लाख से कम आबादी वाले शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण में बरेली शहर को 80वीं रैंक मिली है। जबकि पड़ोसी शहर गाजियाबाद 38, अलीगढ़ 40 बेहतर छलांग लगाई है। जबकि बरेली से फिसड्डी रहे शहरों में मेरठ 108वीं रैंक, मुरादाबाद 131, लखीमपुर 133, शहाजहांपुर 181, पीलीभीत 209 रहा है। बरेली ने यूपी के 11 शहरों में अपनी जगह बनाई है। मेयर डा. उमेश गौतम, नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स दिल्ली स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यक्रम मे मौजूद है।।
बरेली से कपिल यादव