गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गये स्वच्छता संदेश के क्रम मे केन्द्रीय संचार व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रतिनिधि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुनील सिंह के नेतृत्व मे विगत दो वर्ष मे दोबार चला रौजा ओवरब्रिज सफाई अभियान के बाद आज से नगर के प्रमुख धार्मिक मान्य स्थल गंगा तट स्थित ददरीघाट पर स्वच्छता की शुरूआत की गयी है।गंगा तट के महत्व तथा मान्यता को देखते हुए गाजीपुर के इस घाट की विभिन्न अवसरों पर लोगों का भारी जन समुह उमडता है ।जिस पर स्थानीय लोगों श्रद्धालुओं तथा प्रकृति द्वारा व्याप्त व्यापक गंदगी का साफ होना जरुरी है। आज इस अवसर पर बताते हुए सुनील सिंह ने कहा कि लोगों मे स्वच्छता के प्रति प्रेरणा जगाने की इससे अच्छी जगह कोई और नही हो सकती तथा धर्म पालन का पुनीत उद्देश्य ही स्वच्छता है जहाँ लोगो मे इमानदारी व नैतिकता विद्यमान होती है।तथा कहा कि यह सफाई अभियान अनवरत गंगा घाट के सफाई तक युवा सहयोगियों संग चलता रहेगा।इस अवसर पर अभिनव सिंह छोटू,रंजन तिवारी,अजय राय दारा,चप्पू राय,अभिनाश सिंह,अमित सिंह,विनीत राय,सुजीत राय,प्रकाश तिवारी,शामिल रहे।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर