स्मैक फैक्ट्री के भंडाफोड़ पर प्रभारी निरीक्षक को किया सम्मानित

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्मैक तस्करी के लिए पूरे सूबे और देश भर मे बदनाम रहे कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मे अपने तीन माह के कार्यकाल मे 30 से ज्यादा छोटे-बड़े तस्करों को जेल भेजने वाले प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय को अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से दुपट्टा उढ़ाकर एवं गुरूदेव का साहित्य भेंटकर सम्मानित किया। थाना प्रभारी श्री पांडेय ने कहा कि हमारे परिवरीजन भी गायत्री परिवार से जुड़े हुए है। आपको बता दे कि 17 जनवरी मंगलवार को फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी श्री पांडेय के कुशल नेतृत्व मे थाने की पुलिस टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके घर में स्मैक बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। सगे भाई तस्करों के कब्जे से 5 करोड़ से भी ज्यादा की स्मैक बरामद की गई थी। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने स्मैक तस्करों को पकड़ने पर 25 हजार रुपये का नगद इनाम भी देने की घोषणा की है। सम्मानित करने वालों में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिनेश पांडेय, राजेश सक्सेना, सौरभ पाठक, राजीव सांख्यधर आदि गायत्री परिजन मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *