Breaking News

स्मार्ट सिटी मे नगर निगम विकास पर खर्च करेगा 700 करोड़, रुके हुए विकास कार्यों को भी मिला बजट

बरेली। बुधवार को महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक मे पुनरीक्षित बजट कार्यकारिणी की मंजूरी मिल गई है। नगर निगम शहरी विकास में 700 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इससे रुके हुए विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। स्मार्ट सिटी में विकास को लेकर नगर निगम की कार्यकारिणी समिति ने 700 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी है। अधूरे और बदहाल सड़कों के संवारने, कूड़ा निस्तारण करने और मुख्यमंत्री योजनाओं के लिए नगर निगम ने खजाना खोला है। सड़क-नाली, साफ-सफाई व पर्यावरण पर धनराशि को खर्च करेगा। वही कई मदों में आमदनी भी बढ़ाएगा। बुधवार को कार्यकारिणी समिति की पुनरीक्षित बैठक मे 700 रुपये के बजट पर मुहर लग गई। मेयर डा.उमेश गौतम की अध्यक्षता में बुधवार सुबह 11 बजे उनके कार्यालय में कार्यकारिणी समिति की वित्तीय वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित बजट को लेकर बैठक हुई। अधिकारियों की ओर से कार्यकारिणी समिति के समक्ष 697 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। समिति ने आय व व्यय के सभी बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की। समिति ने सड़क-नाली के निर्माण और स्ट्रीट लाइट के बजट पर चर्चा की गई। इसी तरह पार्कों के रखरखाव के लिए ठेके पर देने पर सहमति बनी। महापौर उमेश गौतम ने कहा कि बॉयो रेमेडिएशन विधि तकनीक के लिए आठ नालों का चयन हुआ है। इनमें बड़ा नाला किला फूलबाग, जखीरा, इज्जतनगर, गायत्री नगर, कर्मचारी नगर नाले पर सिस्टम लग चुका है। वही अब किला, इज्जतनगर, हरूनगला, सुभाषनगर नालों पर यह व्यवस्था शुरू की जाएगी। बैठक मे नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य, उपसभापति सर्वेश रस्तोगी सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य, अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *