बरेली। रोटरी क्लब ऑफ बरेली नार्थ एवं इनरव्हील क्लब बरेली न्यू नार्थ के सहयोग से पूजा सेवा संस्थान का वार्षिकोत्सव तारे जमी पर का आयोजन आईएमए हॉल मे हुआ। इस वार्षिक समारोह मे संस्थान के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ.अरूण कुमार, विशिष्ट अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, महापौर डा.उमेश गौतम महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, पूर्व महापौर डा.आईएस तोमर, पवन अग्रवाल पूर्व रोटरी गवर्नर, उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग संगीता सिंह, डा.रवि मेहरा, राजेन विद्यार्थी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी चमन सिंह समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थान के चेयरमैन पीपी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद पूजा, इशिका और साक्षी ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। इस मौके पर स्मारिका लक्ष्य के 12वें संस्करण का विमोचन अतिथियों ने किया।।
बरेली से कपिल यादव