बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मोहल्ला माली में होली चौराहे के पास एक स्टेशनरी की दुकान में आग लगने से हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि कस्बे के मोहल्ला माली में होली चौराहा के पास मोहल्ले के ही अब्दुल करीम की दुकान है। शुक्रवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार की सुबह दुकान से धुंआ निकलता देख लोगों ने उन्हें सूचना दी। सूचना पाकर बह दुकान पर आए और दुकान का शटर उठाकर देखा तो दुकान का सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित ने बताया कि दुकान में बच्चों के खिलौने, कापी किताब, नमकीन, बिसकुट समेत करीब 70 हजार से अधिक सामान जलकर राख हो गया। बताया कि दुकान मे विजली का कनेक्शन नही है। इसलिए किसी सिरफिरे ने विंडो से आग लगाई है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव