स्कूल बस मे लगी भीषण आग से खाक हुई बस, छोड़कर भागा चालक

शीशगढ़, बरेली। शहर से फिटनेस कराकर शीशगढ़ जा रही एक स्कूल बस मे परसाखेड़ा रोड नम्बर चार तिराहे के पास पहुंचते ही उसमे अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों मे बस धूं-धूं कर जल उठी। सूचना पर सीबीगंज थाना इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गौतम मय पुलिस फोर्स के साथ व परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज विश्व देव सिंह चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर फायर बिग्रेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना के बाद रामपुर रोड पर जाम लग गया। आपको बता दें कि बहेड़ी के मंडनपुर मे स्थित मिशन अकैडमी की बस मंगलवार को फिटनेस कराकर शीशगढ़ जा रही थी। रामपुर रोड पर परसाखेड़ा रोड नंबर 4 के पास पहुंचते ही ड्राइवर देवेंद्र सिंह को आग लगती दिखाई पड़ी। ड्राइवर ने बस साइड मे खड़ी कर हेल्पर हजारीलाल के साथ उसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन कुछ ही मिनटों मे आग ने विकराल रूप ले लिया और बस धुं-धुं कर रोड पर ही जल उठी। ड्राइवर व क्लीनर दोनों आग लगने के बाद वहां से घबराकर भाग गए। बस शीशगढ़ से स्कूल के बच्चे लेकर बहेड़ी जाती है। सूचना मिलते ही सीबीगंज पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग में बस पूरी तरह जलकर राख हो गए यह बस श्री राम ट्रैवल्स की बताई जा रही है। आग लगने के बाद रामपुर रोड पर दोनों तरफ जाम लग गया। बस जलता देख उस तरफ कोई जाने की हिम्मत नही जुटा पाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के आग पर काबू पाने के बाद दोबारा रास्ता शुरू हुआ।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *