मिर्जापुर- मड़िहान थाने के राजगढ़ चौकी क्षेत्र के राजगढ़ बाजार स्थिति राम सूरत मालती स्कूल के पास शुक्रवार को सुबह 7.50 बजे स्कूल जाते समय पूनम (8) पुत्री सतीश चन्द्र निवासी चौकी क्षेत्र के रामपुर 38 की कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी।घायलावस्था में परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया। प्रतिदिन की भांति पूनम राजगढ़ मे स्थित रामसूरत मालती विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा है जैसे ही सड़क पार कर रही थी मिर्जापुर से सोनभद्र की तरफ जा रही मारुति कार से धक्का लग गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई स्थानीय लोगों द्वारा राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जाए प्राथमिक उपचार मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया गया प्रशासन ने स्कूलों के पास स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए दिया था लेकिन यहां पर एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है जिससे दुर्घटनाएं होती रहती है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट