बरेली। फर्जी दस्तावेजों से स्कूल की जमीन कब्जाने की कोशिश के आरोप मे थाना कैंट मे प्रधान समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। लाल फाटक स्थित शांतिकुंज गर्ल्स इंटर कॉलेज के सचिव अतुल कुमार शर्मा ने कोर्ट के आदेश पर मढ़ीनाथ निवासी राजेश शर्मा, बेटा अलौकिक शर्मा, पत्नी इंदु शर्मा, भाई राकेश शर्मा, बभियान निवासी महेंद्रपाल, कांधरपुर के राकेश सिंह, मढ़ीनाथ के जगमोहन सिंह, कांधरपुर की प्रधान ओमवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि उनका कॉलेज श्रद्धा एजुकेशन सोसाइटी से रजिस्टर्ड है। सोसाइटी की उपाध्यक्ष सोमवती शर्मा इसका संचालन करती थी। उनकी मौत के बाद आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन को फसली दिखाकर वसीयत दर्ज करा ली जबकि वहां पर कॉलेज संचालित हो रहा है। ग्राम प्रधान की मदद से आरोपियों ने फर्जी वारिसान प्राप्त कर सोसाइटी की संपत्ति खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की। अब आरोपी सोसाइटी की बिल्डिंग को ध्वस्त करने की योजना बना रहे है। अफसरों ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई नही की तो उन्होंने कोर्ट के आदेश पर थाना कैंट मे मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव