स्कूल का कंट्रोल रूम प्रधानाचार्य कक्ष से अलग होगा स्थापित

बरेली। नकलविहीन यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारियां तेज हो गई है। डीआईओएस देवकी सिंह ने सभी प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापकों को संबंध में आदेश जारी किया है। डीआईओएस ने बताया कि स्कूल का कंट्रोल रूम प्रधानाचार्य कक्ष से अलग स्थापित होगा। 24 घंटे बिजली व्यवस्था के लिए इनवर्टर और जनरेटर का क्रियाशील होना आवश्यक है। अग्निशमन के संसाधन, रनिंग वाटर, शुद्ध पेयजल, बालक-बालिकाओं के अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था भी दुरुस्त कर ली जाए। केंद्र पर कार्यरत योग्यता धारी और पोर्टल पर दर्ज शिक्षकों के परिचय पत्र का होना अनिवार्य है। यदि किसी केंद्र व्यवस्थापक अथवा शिक्षक का पाल्य केंद्र पर परीक्षा दे रहा है तो उसकी सूचना एक सप्ताह में आवश्यक रूप से कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। यदि फर्नीचर की समस्या है तो उसका भी समय से निदान करवा लिया जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *