*सरगना नाबालिक युवकों से कराता था चोरी
पिंडरा/वाराणसी- फूलपुर पुलिस ने लम्बे अर्से से परिषदीय स्कूलों में लगे सोलर पैनल को चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पैनल समेत चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर फूलपुर श्यामबाबू ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर सीओ सुरेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में क्षेत्र में संदिग्ध लोगों के तलाश में सोमवार को भोर में हमराही सिपाही के साथ गस्त पर था। तभी मुखबिर के जरिये मिली सूचना के आधार पर जलालपुर तिराहे (बरवा) पर पहुचे।तभी वहां पहले से खड़े चार संदिग्धों को देख सिपाही उसे बुलाया तो मय माल भागने लगे।जिसपर पुलिस बल ने उन्हें धर दबोचा। उनके पास से तलाशी के दौरान 5 सोलर पैनल व दो चार्जर कंट्रोलर मिले। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की तो चोरों ने उसे प्राथमिक विद्यालय देवजी, झंझ औऱ व बरवा से चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने गिरफ्तार युवक सोनू वर्मा व अवधेश पाल निवासी जलालपुर व आकाश व रितेश निवासी बरवा को धारा 411 व 413 के तहत जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई हरिओम प्रताप सिंह, सिपाही कुंभराज यादव, फूलचंद यादव,इंद्रदेव मिश्र,राजेश पासवान व राकेश भारती रहे।
गिरफ्तार युवक गरीब परिवार से है उसमें तीन नाबालिक है जो जेब खर्च के लिए सुनसान स्थान पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के स्कूलों को अपना निशाना बनाते थे।बरामद सोलर पैनल की कीमत हजारों में है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी