बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर रेखा यादव के दिशा-निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो) द्वारा स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। 20 से 24 अगस्त तक चले पांच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में गीतांजली जूनियर हाई स्कूल रोड नंबर चार, गीतांजली जूनियर हाई स्कूल आफिस कालोनी एवं मॉडल जूनियर हाईस्कूल न्यू मॉडल कालोनी के 448 बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डेंटल के 196, एनीमिया के 35, विटामिन ए डेफिसेन्सी के 05, विटामिन डी-3 डेफिसेन्सी के 12, विटामिन बी-12 डेफिसेन्सी के 09, मायोपिया से 06, यूआरटीआई के 12, मोतिया बिंद का 01, चर्मरोग से 05, चैस्ट का 01, विकास मंदता के 02, सर्दी एवं बुखार के 05 तथा पेट की समस्या 142 बच्चे ग्रसित पाए गए। सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी (पीडियाट्रिक) डा. यूसरा हसन ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सलाह दी। बच्चों के हाइजीन का विशेष ख्याल रखें। पौष्टिक भोजन दें तथा फास्ट फूड से दूर रखें। शिविरों के दौरान नरर्वो, इज्जतनगर की पदाधिकारी स्वास्थ्य प्रभारी श्रीमती अंशुमा चैहान तथा स्कूल प्रभारी डा. ईला सक्सेना, संतोष आदि उपस्थित थीं। कांट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर (डेंटल) डा. अदिति सिंह, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती कल्पना पाठक एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ ने शिविर को सफल पूर्ण सहयोग दिया।।
बरेली से कपिल यादव