आज़मगढ़ -शहर के अलग अलग क्षेत्रों से बच्चों को इकठ्ठा कर चिल्ड्रेन स्कूल जा रहा निजी ऑटो रिक्शा नगर कोतवाली के सिविल लाइन क्षेत्र में सोमवार को सुबह एक सफाई कर्मी से टकराने के बाद अनियंत्रित हो कर पलट गया। घटना में कक्षा 8 के छात्र 14 वर्षीय अहमद सुजूल, कक्षा 11 की छात्रा 16 वर्षीया इसास हबीब, कक्षा 6 की छात्रा इमा हबीब समेत 6 बच्चे चोटिल हो गए। जबकि 6 अन्य बच्चे बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि स्कूल के लिए देर होने पर ऑटो तेज़ रफ़्तार में था। सिविल लाइन के पास एक सफाई कर्मी अचानक से सामने आ गया जिससे ऑटो बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया। हालांकि टक्कर भी हो गयी। सफाई कर्मी भी गिर गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने ऑटो चालक की धुनाई कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एनपी सिंह ने बताया कि अब वाहनों पर ओवरलोडिंग के लिए अभियान चलाया जायेगा।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़