शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में घने कोहरे के चलते हादसा हो गया। यहां स्कूटी से स्कूल जा रहे दो सगे भाइयों को एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दोनों सगे भाइयों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना थाना खुटार क्षेत्र के बंडा रोड की है जहां उदरा मोड़ के पास स्कूटी से जा रहे कक्षा 9 के छात्र जीत पाल सिंह और कक्षा 2 के छात्र हरमीत सिंह को घने कोहरे के चलते एक स्कूल की बस ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कूटी सवार दोनों भाई उछलकर दूर गिरे। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दो भाइयों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने स्कूली छात्रों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात स्कूल बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर