सौ दिन की कार्य योजना वाले कार्यो में लापरवाही पर नाराजगी, कहा तेजी से करे पूरा- डीएम

बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने सभी अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि 100 दिन मे किए जाने वाले निर्माण कार्यों में प्रगति लाते हुए समयान्तर्गत पूर्ण करे। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जिन ओवरब्रिज तथा भवनों के निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं। उन्हें संबंधित विभागों को हैंडओवर करे। मंगलवार को जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कर करेत्तर की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने सेतु निगम को निर्देश दिए कि लाल फाटक तथा चौपुला ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्था सी.एण्ड डी.एस. के निर्माण कार्यों में प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए समयान्तर्गत मे पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण को निर्देश दिए कि नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कौशल विकास मिशन योजना में प्रगति कम होने पर आईटीआई को निर्देश दिए कि शीघ्र प्रगति लाई जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के अंतर्गत छात्राओं को चिन्हित कर योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से सम्बंधित ऑनलाइन पोर्टल खुल गया है, उनका ऑनलाइन फार्म भरवाकर लाभान्वित किया जाए। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गोल्डन कार्ड तथा परिवार नियोजन की प्रगति लाने हेतु एक बैठक कर गोल्डन कार्ड व परिवार नियोजन में प्रगति बढ़ाई जाए। जिलाधिकारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 13 ऐसे विद्यालय हैं जिनमें विद्युत कनेक्शन अभी तक नही हुआ है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि विद्यालयों में शीघ्र विद्युत कनेक्शन कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास खण्ड बहेड़ी, शेरगढ़, दमखोदा, फतेहगंज पश्चिमी तथा मझगवां में ब्लाक स्तरीय सक्षम अधिकारी तैनात किया जाए। उन्होंने सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण हुआ है। उनका जियो टैगिंग तथा वृक्षारोपण लक्ष्य की रिपोर्ट शीघ्र वन विभाग को उपलब्ध कराई जाए। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बलवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आरडी पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट राजीव पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ललित कुमार, सम्बंधित उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *