सौतेले भाई को पेड़ से बांध कर पीटने का वीडियो हुआ वायरल

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर तिलहर थाना क्षेत्र के गांव गुरगवां में शुक्रवार को भतीजों ने धारदार हथियार से हमला कर बुआ को घायल कर दिया। यही नही आरोपीयो द्वारा सौतेले भाई को पेड़ से बांध कर पीटने का वीडियो भी सामने आया है गुरगवां निवासी लता सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि शुक्रवार को मोटर चलाने को लेकर भतीजे श्याम व विजय से विवाद हो गया इस दौरान भतीजो ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की ओर अलमारी में रखे लाखो रुपये के जेवरात व एक लाख रुपये निकल लिए विरोध करने पर आरोपियो ने उनकी छोटी बहन को धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया लता का कहना है कि पुलिस विभाग में तैनात भतीजा बलराम विवाद की जड़ है फिलहाल युवती ने पुलिस को तहरीर दी है और जनसुनवाई पोर्टल पर भी मामला दर्ज कराया है वहीं दूसरी तरफ आरोपियो द्वार सौतेले भाई को पेड़ से बांध कर पीटने का एक वीडियो भी शुक्रववार को बायरल हुआ है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि भतीजे द्वारा उन्हें झूठे मामले में फंसने के लिए सौतले भाई को पीटा गया था ताकि पिटाई से पड़े निशाना दिखाकर लोगो को उनके खिलाफ बरगलाया जा सके

– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *