बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एसपी ग्रामीण राजकुमार ने कहा कि अपने क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाए रखे। कोई भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी या भड़काऊ पोस्ट न करे। किसी ने भी ऐसा किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। गुरुवार को थाना प्रांगण मे मोहर्रम व श्रावण मास के दृष्टिगत धर्म गुरुओं व गणमान्य नागरिको के साथ प्रशासन ने शांति समिति की बैठक की। अधिकारियों ने सभी से आपसी सौहार्द बनाने की अपील की है। बैठक मे थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने पहले भी जो प्रशासन का सहयोग किया है आगे भी सभी से उसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा है। चौकी प्रभारी ललित कुमार ने कहा कि क्षेत्र के लोग शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर है। कोई भी गलत अफवाह फैलाई गई तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग में उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों, मौलवियों एवं धर्मगुरूओं से शांतिपूर्ण एवं आपसी भाई-चारे के साथ त्यौहार मनाने हेतु अपील की। मीटिंग के दौरान धर्म गुरुओं व गणमान्य नागरिकों ने सभी त्योहार भाईचारे के साथ मनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान थाना प्रभारी संजय सिंह, चौकी प्रभारी ललित कुमार, एसआई नरेंद्र सिंह सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।।
बरेली से कपिल यादव