सेविकाओं ने जल संरक्षण की शपथ ली – प्राचार्य डॉ राजकुमार

हमीरपुर – राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम( रानी लक्ष्मीबाई) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालिनी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय( सावित्रीबाई फुले) के कार्यक्रम अधिकारी श्री लवकुश कुमार के द्वारा जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया! कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी, महाविद्यालय का समस्त स्टाफ तथा समस्त स्वयं सेविकाओं ने जल संरक्षण पर शपथ ली! इसके पश्चात जल संरक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने बहुत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया! कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव जीवन के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए जल का संरक्षण और बचाव बहुत जरूरी है! क्योंकि बिना जीवन के मानव जीवन संभव नहीं है! पूरे ब्रह्मांड में केवल धरती पर ही जीवन चक्र को जारी रखने के लिए जल मदद करता है! पानी की जरूरत हमें जीवन भर है इसलिए इसके संरक्षण की जिम्मेदारी हमारी ही है! इसलिए जल के संरक्षण के लिए हमें जागरूक होना चाहिए क्योंकि हमारा एक छोटा सा प्रयास बड़ा परिणाम दे सकता है! महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अशोक बाबू ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल की कमी से आम लोगों को पीने और खाना बनाने के साथ ही रोजमर्रा के कार्यों को पूरा करने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है! इसलिए जल संरक्षण के लिए हमें अतिरिक्त प्रयासों की जरूरत नहीं है हमें केवल अपने प्रतिदिन की गतिविधियों में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की जरूरत है, जैसे हर इस्तेमाल के बाद नल को ठीक से बंद करना, फव्वारे या पाइप से नहाने या कपड़े धोने की वजह बाल्टी और मग का इस्तेमाल करना चाहिए इत्यादि | कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालिनी ने किया तथा समापन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी लवकुश कुमार ने किया| इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ सबा कौसर, श्रीमती मधुलता सोनकर, नरेश कुमार, डॉ स्वाति गुप्ता, डॉ ज्योति यादव ने अपने विचार व्यक्त किए! साथ ही शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्रीमती सुषमा कुशवाहा, श्रीमती प्रतिमा चौहान, श्रीमती प्रतिभा तथा परिचारिका, श्रीमती ज्ञानवती आदि उपस्थित रही|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *