बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगंज पश्चिमी मे सेवानिवृत्त एएनएम को शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गई। जानकारी के मुताबिक सीएचसी पर एएनएम रही कमला पांडेय 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुई। जो वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे की पत्नी है। उनके सम्मान मे सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों ने विदाई समारोह किया था। साथ ही उपहार देकर उन्हे विदाई दी। मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने कहा कि सरकारी सेवा मे आने वाले कर्मचारी-पदाधिकारी को एक दिन सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है। कमला पांडेय ने बतौर एएनएम पूरी निष्ठा के साथ विभाग को अपनी सेवा दी। वे जहां भी रहे। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। वही एएनएम ने भी सेवाकाल के दौरान विभाग के अधिकारियों व सहयोगियों के द्वारा दिये गए हर तरह के सहयोग के लिए अपना आभार प्रकट किया। मौके पर चंपा गंगवार, गंगा मेहरा, डॉ दीपाली शर्मा समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। इसके अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, संदीप गुप्ता, विनोद पांडेय, अनिल पांडेय, आशीष पाण्डेय, सौरभ पाठक, दीपक, अभिषेक, ललित कांडपाल, प्रदीप शर्मा, चेतराम गंगवार, नेत्रपाल सिंह, ठाकुर संजीव सिंह, कपिल यादव, केसी शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव