बरेली। थाना बिथरी चैनपुर के गांव पुरनापुर मे अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बिथरी चैनपुर की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बालीपुर अहमदपुर को जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन आवासीय झुमका स्टेट कॉलोनी परिसर से एक सफेद बोलेरो गाड़ी मे बैठे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 315 बोर के दो अदद तमंचे, 315 बोर के चार अदद जिन्दा कारतूस, तीन अदद चाकू, लूटे गए 61000 रूपये, फटे हुए चेक, पासबुक और लूट में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी बरामद की है। आपको बता दे कि बीती 11 जुलाई को बदमाश तमंचे के बल पर धर्मवीर सिंह और हरविन्दर जो हरूनगला बीयर की दुकान और कन्थरिया अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्ममैन हैं, उनसे दुकान की ब्रिकी के बैग में रखे हुए 85000 रूपये, एक सैमसंग मोबाइल और दुकान की चाबी लूट कर भाग गए थे। पुलिस ने आरोपियों की पहचान रोहिताश पुत्र कालीचरन, विचित्र पाल पुत्र डालचन्द, विकास पुत्र मुकेश दीक्षित, सनी पटेल पुत्र स्व. धर्मपाल, आदित्य शर्मा उर्फ रोहित पुत्र स्व. शिवनारायण शर्मा, विक्की पटेल पुत्र हरीश पटेल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने अब इस लूट का खुलासा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एसपी सिटी रविंद्र सिंह ने घटना का राजफाश करते हुए बताया कि सभी को जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव