*कार्यक्रम का शुभारंभ आईएसए के अध्यक्ष निर्भय बेनीवाल, सचिव अंकित बग्गा, कोषाध्यक्ष सौभाग्य चौधरी, विद्यालय अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, निर्देशक अंकित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्रीमती शुभ्रा सक्सेना ने दीप प्रज्जवलित कर किया
*बरेली शहर के 16 विद्यालयों ने की शिरकत
बरेली। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल द्वारा ” देख तमाशा देख , नुक्कड नाटक ” प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईएसए के अध्यक्ष निर्भय बेनीवाल, सचिव अंकित बग्गा, कोषाध्यक्ष सौभाग्य चौधरी, विद्यालय अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, निर्देशक अंकित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्रीमती शुभ्रा सक्सेना ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस प्रतियोगिता में शहर के 16 विद्यालयों के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें उन्होंने वसुदेव कुटुंबकम, मानसिक स्वास्थ्य एवं महिला समानता आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। प्रतियोगिता कार्यक्रम में सोशल ऐक्टिविस्ट व समाजसेवी डॉ उजमा कमर, लाइंस विद्या मंदिर स्कूल की प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी एवं महिला अभिनेता दीक्षा अग्रवाल निर्णायक भूमिका में रहीं। प्रतियोगिता में विद्या भवन स्कूल ने प्रथम, बेदी इंटरनेशनल ने द्वितीय एवं सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने विद्यालयों के छात्र व छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं विजयी छात्र – छात्राओं व विद्यालय को पुरस्कार के साथ अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के अध्यक्ष, निर्देशक एवं प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथियों एवं जजेज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य श्रीमती शुभ्रा सक्सेना ने सभी आगंतुकों के लिए आभार व्यक्त किया।