बरेली। जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र के गांव सेंधा मे गुरुवार की रात इफ्को में संविदा कर्मी एक इंजीनियर के घर में लाखों की चोरी हो गई। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस के अलावा डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने का काम किया। पुलिस को इस चोरी मे किसी नजदीकी पर शक है। उसकी नौ जुलाई को शादी होनी है। भमोरा के गांव के धारा सिंह यादव ने बताया कि वह और उसका बेटा इफ्को में संविदा पर नौकरी करते हैं। उसके बेटे जितेंद्र सिंह यादव ने इंजीनियरिंग की है। वह 11 माह से भिवाड़ी राजस्थान मे एक कंपनी में नौकरी कर रहा था और अब उसे इफ्को की एक कंपनी मे काम मिल गया है। धारा सिंह ने कहा कि उसने अपने बेटे का विवाह तय कर दिया है व नौ जुलाई को उसकी बारात बरेली जानी है। शादी की तैयारियां चल रही है। उन्होंने दुल्हन के लिए सोने, चांदी के जेवरात सोने का हार, मंगल सूत्र, टीका, चैन, करधनी, झुमकी, चार चूड़ियां, तिलक, बिछुआ आदि खरीदकर घर मे रखा था। उसकी पत्नी ने भी अपने जेवर तीन चैंने, चार अंगूठी, कुंडल तथा लिफाफे मे बंद एक लाख अलमारी और बक्से में रख दिए थे। वह गुरुवार रात में ड्यूटी करने गए थे। घर में पत्नी सुशीला देवी, बेटी विनीता, बेटे जितेंद्र सिंह, विवेक सिंह थे। जिनमें जितेंद्र सिंह बरामदे में चारपाई पर सो रहा था। बाकी सभी कमरों में सो रहे थे। रात में मकान के पास खड़े नीम के पेड़ से होकर छत और जीने के सहारे चोर घर में घुस गए। चोरों में एक ने पीछे वाले गेट को खोल दिया और नल के पास बने कमरे में घुस आए। वहां बक्से का ताला तोड़कर लिफाफे में रखे एक लाख रुपये निकाल लिए तथा बरामदे में बने स्लैप पर अखबार के नीचे रखी कमरे की चाबी लेकर ताला खोलकर अलमारी में रखे जेवरात चोरी कर लिए। तभी घर में आहट होने पर जितेंद्र जाग गया और मां को आवाज दी। इस पर एक चोर कमरे से निकलकर भागा। वह अपनी टार्च कमरे में छोड़ गया। जितेंद्र ने लाठी उठाकर गली तक चोर का पीछा किया और शोर मचा दिया लेकिन वह पकड़ मे नही आया। उसके साथी भी भाग गए। घर से सौ मीटर दूर खाली पड़े तीरथ मौर्य के प्लाट मे दीवार के पास बैठकर चोर गहने और नकदी ले गए और वहां खाली डिब्बे और पर्स आदि छोड़ भाग गए। शोर सुनकर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने चोर की तलाश करने का प्रयास किया लेकिन वह उन्हें दिखाई नही दिया। चोरी की तहरीर दी गई है। सूचना पर भमोरा पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की और डॉग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए है।।
बरेली से कपिल यादव