सीतापुर- सीतापुर के बीसवाँ सेंट जेवियर्स स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं क्रिसमस कॉर्निवाल का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक बिसवां अनिल सिंह ने फीता खोलकर किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चो को पुरुस्कृत किया और कहा कि बच्चे उन्नत राष्ट्र के निर्माण कर्ता है अभिवावकों को चाहिए कि वे ऐसे आयोजनों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करे और उनके द्वारा प्रतिभाग किये कार्यक्रमों में जाकर उनकी हौसला हफजाई करे उन्होंने कहा कि प्रतिभाएं केवल बड़े शहरों में ही नही बल्की छोटे शहरों और कस्बों में भरी पड़ी है बस हमे और आपको उन प्रतिभाओं को खोजकर तराशने की जरूरत है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चो को भारत का भविष्य बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्रबंधक मोहित जायसवाल ने शिक्षा के साथ साथ व्यक्तित्व विकास और प्रतिस्पर्धा की भावना पर बल दिया। वार्षिकोत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि बिहार के गोपाल गंज के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने गणपति डांस, ताइक्वांडो,विभिन्न प्रकार योगासन के अलावा विद्यालय के बच्चो ने समूह डांस युगल डांस और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसकी खचाखच भरे पंडाल में अतिथियों, अभिवावकों ने लुत्फ उठाते हुए जमकर सराहना की और तालिया बजायी। दर्शकों ने बच्चो द्वारा लगाए गए कार्निवाल का भी जमकर लुत्फ उठाते हुए विभिन्न गेम्स खेलकर और मोमोज चाउमीन फिंगर चिप्स स्प्रिंग रोल केक पेस्ट्री पैटीज टिक्की चाट बताशे छोला भटूरा पाव भाजी इत्यादि के लगे स्टालों पर जाकर चटकारे लिए और मौज मस्ती की। कार्यक्रम के अंत मे आगन्तुको का आभार कालेज प्रबंधक मोहित जायसवाल और प्रिंसिपल डा मंजू सिंह शिकरवार ने व्यक्त किया कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर विद्यालय के एडमिन संत विजय सिंह संजय सिंह वीरेंद्र विक्रम सिंह अमित जायसवाल चांद बब्लू वर्मा सादिक अली शाश्वत पांडेय शेखावत शिल्पी सिंह मांडवी प्रतिमा सक्सेना आशी मिश्रा प्रीती शर्मा पूर्णिमा मिश्रा प्रगति प्रशांत जितेंद्र मधु ज्योति पारुल अनुराग जायसवाल वैशाली अंकुश अतुल शीतल उसबा रजत श्यामा अभिषेक सौरभ के अलावा समस्त स्टाफ और सैकड़ो अभिवावक गण उपस्थित रहे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी