सीतापुर- सीतापुर के बिसवां मे महमूदाबाद रोड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रजातियों के करीब 8 दर्जन पौधों का रोपण किया गया इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संदीप जायसवाल ने पौधरोपण करते हुए कहा कि बृक्ष धरा के आभूषण है ये हमारे जीवन के लिए नितांत आवश्यक ऑक्सीजन प्रदान करता है जबकी तथा मानव से उत्सर्जित कार्बन डाई आक्साइड ग्रहण करता है जिससे पर्यावरण शुद्ध होता है पौधरोपण कार्यक्रम के पूर्व उन्होंने कालेज का निरीक्षण किया और कालेज की प्रगति रिपोर्ट देखी तथा प्रधानाचार्य मंजू सिंह कालेज अधीक्षक संदीप सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और विद्यालय की बेहतरी के लिए जल्द ही आवश्यक कदम उठाने का प्रबन्ध तंत्र को आश्वाशन दिया इस मौके पर कालेज प्रबंधक मोहित जायसवाल अधीक्षक संदीप सिंह,प्रधानाचार्या डॉ मंजू सिंह व्यवस्थापक संतविजय सिंह शाश्वत पाण्डेय संजय सिंह एवं विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी