बरेली। शहर में अगस्त के महीने में गुरुवार को मौसम का नजारा बदला-बदला सा नजर आया। धूप और बादलों के बीच बेहद तेज हवा चलती रही। ऐसी हवा आमतौर में मार्च-अप्रैल या सितंबर अक्टूबर के महीने में ही चलती है। शहर भर के लोग इस तेज हवा का आनंद ले रहे थे कि सूरज के चारों तरफ लाल और नीले रंग का गोला सा नजर आया। कुछ देर बाद यह गोला हल्के इंद्रधनुष जैसा दिखने लगा। लगभग साढे ग्यारह बजे के आसपास यह गोला देख लोग चकित रह गए। कुछ देर में इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। खगोल शास्त्रियों की भाषा में सूर्य के चारों ओर घोड़े के नजारे को वाइस डिग्री सर्कुलर हेलो के नाम से जाना जाता है। डॉ पंकज अग्रवाल और उनके बेटे अक्षित अग्रवाल ने भी इस नजारे की कई तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की। खगोल शास्त्र में बेहद रूचि रखने वाले शहर की महानगर कॉलोनी के अभिषेक कौशिक ने बताया कि सूर्य के चारो ओर इंद्रधनुष जैसा नजारा दुर्लभ होता है। जलीय वाष्प का घनत्व एक निर्धारित परिमाण में होने से इस तरह के कलर स्पेक्ट्रम बनते हैं। वाष्प पर सूर्य की किरणों के रिफ्लेक्ट होने के कारण सूर्य ऐसा दिखता है।।
बरेली से कपिल यादव