सूचना विभाग की चित्र प्रदर्शनी का मंत्री डॉ अरुण कुमार ने किया उद्घाटन

बरेली। शनिवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने अंत्योदय के उपासक प्रधानमंत्री के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित सूचना विभाग द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी तथा केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं विषयक प्रदर्शनी का विशप मंडल इंटर कॉलेज में दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कृतियों से हमें प्रेरणा मिलती है। उनके नेतृत्व में देश को नई दिशा दिखाई है और देश को समृद्ध शक्तिशाली के रूप में उभर कर आया है। उन्होंने कहा कि जीवन संघर्षों से भरा रहा है। सभी को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि चित्र प्रदर्शनी सात दिन तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा की और कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है। इस अवसर पर महापौर डॉ उमेश गौतम, विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष डॉ केएम अरोड़ा, शीतल गुलाटी, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, जनप्रतिनिधि, एवी कम्यूनिकेशन, लखनऊ दिलीप कुमार शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *