सुसाइड प्वाइट बना चहलारी घाट पुल: महिला ने लगाई छलांग नहीं मिला शव

रेउसा/सीतापुर- सीतापुर के चहलारी घाट पुल बना सुसाइड प्वाइट पुल पर आए दिन पुल से कूदकर आत्महत्या करने का सिलसिला लगातार जारी है रेउसा के चहलारी घाट पुल से एक महिला ने घाघरा नदी में छलांग लगाकर कूद गई ग्राम भदेवा थाना थानगांव के निवासी रवि दीक्षित अपनी पत्नी आंचल देवी 22 वर्ष गुरुवार की शाम को मोटरसाइकिल पर सवार होकर पति के साथ अपने मायका जिला बहराइच के हरदी थाना निवासी मुंसारी टिकुरी दिवाकर तिवारी के यहां जा रही थी करीब 5:00 बजे अपने पति के साथ चहलारी घाट पुल पर पहुंची पति से आंचल देवी ने कहा मोटरसाइकिल रोको हमारे पेट में दर्द हो रही है मोटरसाइकिल रुकते ही महिला ने उतरकर पुल से घाघरा नदी में छलांग लगाकर कूद गई पति रवि दीक्षित मोटरसाइकिल रोककर जब तक पास जाता तब तक उसकी पत्नी नदी में कूद चुकी थी थाना थानगांव की पुलिस चौकी चहलारी घाट रवि पहुंचकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से आंचल देवी के शव को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है समाचार लिखे जाने तक आंचल देवी का शव नदी से नहीं मिला चहलारी घाट पुल घाघरा नदी पर बनाया गया था यूपी का सबसे लंबा पुल कहा जाता है दो जिलो की सीमाओं को जोड़ता है इस फूल से अनेकों लोगों ने पुल से घाघरा नदी में कूदकर आत्महत्या कर चुके हैं इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है पुल पर रात के समय अंधेरा होता है पुल दोनों साइड जाल लगा दिया जाए तो आत्महत्या करने वालों की संख्या कम हो जाएगी आए दिन चहलारी घाट पुल से घाघरा नदी में कूदकर आत्महत्या लोग कर रहे हैं।आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा पुल के दोनों तरफ जाल लगा दिया जाए तो वहा पर आत्म हत्या कम हो सकती है।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *