बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र में छेड़छाड़ के आरोपी ने पुलिस से परेशान होकर मंगलवार देर रात रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया। बुधवार को सीओ टू संदीप सिंह पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की है। सीओ सेकेंड ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना सुभाषनगर के बदायूं रोड स्थित रामाश्रम कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय ऑटो ड्राइवर लखनपाल ने मंगलवार रात आत्महत्या कर ली। उसका शव फंदे से लटका मिला। 19 मार्च को लखनपाल पर एक व्यक्ति ने छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लखनपाल पर आरोप था कि उसने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस मामले की जांच मे जुटी थी। मृतक के परिजनों ने एक सुसाइड नोट भी दिखाया है जिसमें युवक ने खुद बेकसूर बताया। लिखा कि उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक लखनपाल के भाई ने मामले मे कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस को उन्होंने पहले भी तहरीर दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। अगर कार्रवाई हुई होती तो उनका भाई आज जिंदा होता। परिजनों के हंगामे के बाद सीओ सेकेंड संदीप सिंह पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में जो दोषी पाया गया उस पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव