बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को रहपुरा जागीर मे शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम के तहत एडीओ पंचायत रविकांत यादव ने मौजूद लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील की। आगे बताया कि यहां पंचायत सचिवालय की स्थापना के साथ पंचायत सहायक नियुक्त है। यहां पेंशन, राशन कार्ड, आधार कार्ड, खसरा खतौनी सहित सभी सेवाएं ले सकते है। शौचालय के लिए वह पात्र है जिसने पूर्व मे लाभ न लिया हो। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गया श्री, ग्राम विकास अधिकारी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव