‘*फीमेल हेल्थ एंड हाईजीन’ विषय पर प्रा.वि.मटिया नगला में हुआ ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर
*डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुई श्रीदर्शन ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला के अंतर्गत हुआ ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान
बरेली। एडी बेसिक विनय कुमार, बीएसए संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में श्रीदर्शन ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर सीरीज़ के अंतर्गत
‘फीमेल हेल्थ एंड हाईजीन’ विषय पर ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर आयोजित किया गया जिसमें भदपुरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बौरिया की शिक्षिका एवं पैड वूमेन के नाम से प्रदेश भर में विख्यात राखी गंगवार ने किशोरियों व महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता व साफ सफाई पर उपयोगी टिप्स दिए। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुई श्रीदर्शन ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला के अंतर्गत यह ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया।
डॉ. शर्मा ने बताया कि श्रीमती राखी गंगवार अपने नवाचारी प्रयासों के कारण अनेकों पुरस्कार से सम्मानित हो चुकीं हैं। गांव की गरीब किशोरियों एवं महिलाओं हेतु उन्होंने अपने खर्च से पैड बैंक स्थापित किया और महिलाओं और किशोरियों को व्यक्तिगत स्वास्थ्य, स्वच्छता व साफ-सफाई हेतु जागृत किया। डॉ. अमित शर्मा ने बताया की राखी गंगवार बहुमुखी प्रतिभा की धनी शिक्षिका हैं। नृत्य, गायन, कविता पाठ के अलावा समाज सेवी भी हैं। विद्यालय समय के बाद वह मालिन बस्ती के वंचित बच्चों को निःशुल्क पढ़ाती भी हैं।राखी गंगवार ने महिलाओं व किशोरियों से उनकी समस्याओं, समस्याओं के समाधान एवं उनकी शंकाओं पर विस्तार से चर्चा की। बताते चलें कि बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार ऐसी ऑनलाइन व्याख्यान माला का आयोजन डॉ. अमित शर्मा ने किया है जिसमें अनेकों विषय-विशेषज्ञ विद्वान, प्राचार्य, प्रोफेसर, डॉक्टर एवं अन्य विषय विशेषज्ञ व्याख्यान दे चुके हैं। इसी श्रृंखला में यह ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया था। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि राखी गंगवार ने बहुत ही सरल, सरस एवं प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखी व सभी ने बड़ी रुचि, सहजता एवं उत्सुकता से स्मार्ट क्लास में अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर शिक्षिका विमलेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा व नीरज ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।