अभिभावक जितेंद्र सिंह व संगीता सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा,उनका पुत्र विवेक सिंह है लापता, प्रिंसिपल पर प्रताड़ना का लगा आरोप।
गौरतलब है कि अभी हाल में ही स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक को एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
एक दूसरे मामले में कई अभिभावकों ने मनमाने फीस वसूलने और फिर भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा न देने की शिकायत की और कहा कि वहां के शिक्षक छात्रों पर अपने यहां कोचिंग पढ़ने के लिए बेजा दबाव बनाते हैं और बच्चों को कक्षा में तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर परेशान करते हैैं।उधर छात्र संख्या के हिसाब से बेहतर बोर्ड रिजल्ट न दे पाने को लेकर स्कूल पहले से ही आलोचनाओं में है।ताजा मामले में प्रिंसिपल पर ३२३ व ३६३ धाराओं में मुकदमा दर्ज।
अब इस परिदृश्य में देखना यह है कि शहर के प्रबुद्ध लोगों व नामचीन व्यापारियों द्वारा संचालित इस स्कूल की अनुशासन व शिक्षण व्यवस्था में कोई सार्थक परिवर्तन होता है या यूं ही मीरजापुर की प्रतिभाएं दम तोड़ देंगी।
रिपोर्ट- बृजेन्द्र दुबे ,मीर्जापुर
सुर्ख़ियों में रहने वाले लायन्स स्कूल लालडिग्गी के प्रिंसिपल पर मुकदमा दर्ज
