सहारनपुर– सहारनपुर कांवड़ यात्रा को लेकर सहारनपुर रेंज सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ मार्ग पर 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। जिसमें सिविल पुलिस के अलावा, पीएसी बल और पैरामिलिस्ट्री फोर्स भी तैनात की जाएगी। चार जुलाई से ही दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाइवे पर भारी वाहनों को प्रतिबंध कर दिया जाएगा।
बुधवार को डीआईजी अजय कुमार साहनी ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता की। डीआईजी ने कहा सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री पहुंचेंगे। 15 दिन से कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। डीआईजी ने बताया तीनों जिलों में 15 कंपनी पीएसी, आठ कंपनी पैरामिलिट्री और तीन कंपनी फ्लड पीएसी तैनात की जाएगी।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी