बरेली। रविवार को बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने सुरक्षा उपकरण न मिलने व वेतन कम मिलने पर चौकी चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में एसीएम तृतीय को सौंपा। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा व संविदा कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने बताया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम कर रहे कर्मचारियों को 18 हजार रुपये माह वेतन दिया जाए। इसके अलावा मार्च में आंदोलन के दौरान हटाए गए कर्मचारियों को काम पर वापस लेकर ईपीएफ घोटाले की जांच कराई जाए। दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण दिए जाएं। कार्य के दौरान विकलांग हुए कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति दी जाए, मैसर्स ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स विद्युत मजदूर कल्याण समिति, मेसर्स एस के इलेक्ट्रिकलस, मैसर्स साधना सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ईपीएफ में किए गए घोटाले कि राशि को वसूल कर कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा कराई जाए। संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि आउटसोर्स कर्मचारियों को पेट्रोल और मोबाइल भत्ता , मृतक कर्मचारियों के परिजनों को 10 लाख रुपये दुर्घटना हित लाभ दिया जाए। प्रदर्शन के बाद संविदा कर्मियों ने ज्ञापन एसीएम तृतीय को सौंपा। जिला महामंत्री राहुल शर्मा, उपाध्यक्ष तसलीम खान, संगठन मंत्री भुवनेश गंगवार, ओम सिंह गुर्जर, दयाशंकर, रमेश, शेखर श्रीवास्तव मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव