बरेली। हाल ही मे सुभाषनगर पुलिया के सीसी रोड की 76 लाख रुपए की लागत से मरम्मत हुई थी लेकिन मरम्मत के चंद दिनों में ही सडक गड्डों मे तब्दील होने लगी है। जब इसका निर्माण किया गया था तक पुलिया मे पानी न भरने का दावा किया जा रहा था लेकिन ऐसा नही हो सका बरसात के मौसम मे पुलिया में जलभराव हुआ जिस वजह से सडक़ उखडने लगी। पुलिया की मरम्मत का काम 12 दिसंबर को शुरू होकर 25 दिसंबर को खत्म हुआ था। मरम्मत के दौरान सुभाषनगर वासियों ने 15 दिनों तक भरी दर्द झेला था। बता दें कि 50 मीटर लंबी सुभाषनगर पुलिया के नीचे सीसी रोड की दिसंबर माह में 76 लाख रुपए की लागत से मरम्मत कराई गई थी। मरम्मत के एक माह बाद ही पुलिया की सीसी रोड सडक़ गड्डों में तब्दील हो गई है। बीते दिनों हुई बारिश ने झूठे दावों की पोल खोल कर रख दी है। पुलिया की मरम्मत के बाद महापौर उमेश गौतम ने इसका उद्घाटन किया था। उद्घाटन के दौरान जनप्रतिनिधियों ने दावा किया था कि अब सुभाषनगर पुलिया में बरसात का पानी नहीं भरेगा लेकिन एक माह बाद ही पुलिया में पानी भरने लगा और यह हुआ कि पुलिया की सीसी रोड गड्डों में तब्दील हो गई। सडक में जगह-जगह दरारे आ गई हैं और बीच में लगे जाल भी बैठने लगे हैं। अब स्थानीय लोगों को डर बना हुआ है कि पुलिया से निकलते समय जाल न टूट जाए।।
बरेली से कपिल यादव