बरेली। सोमवार को कड़ाके की ठंड और गलन के बीच मौसम साफ हुआ। सुबह कोहरा छाया रहा पर 10 बजे के बाद धूप निकली। कई दिन बाद धूप निकलने से ठंड से भी थोड़ा राहत मिली। हालांकि सुबह कड़ाके की ठंड और कोहरे मे बच्चे स्कूल जाने मे ठिठुरते नजर आए। सर्दी से परेशान लोगों को धूप निकलने से सर्दी से राहत मिली। लोगों ने धूप का आनंद लिया। धूप निकलने से दिन के तापमान में दो डिग्री वृद्धि दर्ज की गई। इससे लोगों को सर्दी से राहत मिली। अभी मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों में बारिश के आसार है। मौसम करवट ले सकता है और हल्की बरसात के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि देर रात तक कोहरे का असर अभी भी जनपद मे देखा जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव