Breaking News

सुबह खिली धूप के बाद बारिश होने से बढ़ी सर्दी, सर्द हवा से कांपे लोग, अगले दो दिन बारिश के आसार

बरेली। मौसम मे हुए बदलाव के चलते शनिवार को भी कई इलाकों मे हल्की बारिश हुई। बारिश के चलते ठंड का असर बढ़ गया है। शनिवार की सुबह थोड़ी देर के लिए मौसम साफ हुआ और धूप निकली लेकिन कुछ देर बाद ही आसमान बादलों से घिर गया। दोपहर में सिविल लाइंस, नावेल्टी चौराहा, लल्ला मार्केट, राजेंद्रनगर, डेलापीर, इज्जतनगर, पुराना शहर समेत अन्य इलाकों मे हवा चलने के साथ ही हल्की बारिश हुई। बारिश के चलते दिन का तापमान गिर गया है और मौसम में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों तक बारिश के आसार है। दिन का पारा एक डिग्री लुढ़ककर सामान्य से तीन डिग्री अधिक 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वही शुक्रवार की रात हल्की सर्द हवा ठिठुरन का अहसास कराती रही। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. अतुल कुमार के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से अनूकूल माहौल बना तो दो दिन तक बारिश के आसार हैं। नमी का स्तर सौ फीसदी पहुंचने से सर्द हवा सताएगी। बारिश के बाद घना कोहरा छाने का अनुमान है। वही शहर मे ठंड बढ़ने के बाद नगर निगम ने अलाव नही जलवाए है। रात मे लोग ठिठुरते नजर आए। गीली लकड़ी अलाव मे भेजने पर शुक्रवार को दोपहर हंगामा मचा तो शाम को नगर निगम के अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थलों पर लकड़ी नहीं भेजी। अमर उजाला की पड़ताल में रोडवेज बस अड्डा, अय्यूब खां चौराहा और गंगापुर के मजदूर अड्डे पर राहगीर और मजदूर ठंड से ठिठुरते मिले।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *