सुप्रीम कोर्ट मे तौकीर रजा की अर्जी पर सुनवाई, राहत के इंतजार मे मौलाना

बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां भले ही दिल्ली मे इलाज करा रहे हों लेकिन उनके वकीलों की टीम कानूनी दांवपेच भिड़ा रही है। सुप्रीम कोर्ट मे भी अर्जी लगी हुई है। बताया जा रहा है कि 30 मार्च को इस पर सुनवाई होनी है। लगातार दो गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद भी मौलाना तौकीर रजा अभी तक कोर्ट में पेश नही हुए है। उनकी पार्टी के प्रवक्ता और वकीलों के अनुसार वह दिल्ली के निजी अस्पताल मे भर्ती हैं। उनकी हालत मे सुधार है लेकिन अभी डॉक्टरों ने अस्पताल में रहकर ही इलाज कराने की सलाह दी है। आपको बता दें कि हाईकोर्ट से खास राहत न मिलने की स्थिति मे आईएमसी प्रमुख के वकीलों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी गई थी। बरेली पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार 30 मार्च को वहां सुनवाई होनी है। इधर एक अप्रैल को जिला जज की अदालत मे गैरजमानती वारंट को लेकर सुनवाई प्रस्तावित है। सूत्र बताते हैं आईएमसी प्रमुख व उनके करीबियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद है। मौलाना को सुरक्षा देने के लिए दिए दोनों गनर भी अब उनके साथ नही है। पिछले दिनों ही वह दोनों पुलिस लाइन मे आमद दर्ज करा चुके है। पहले सुरक्षाकर्मी हटने पर आईएमसी प्रमुख की ओर से एतराज जताया जाता था लेकिन अब उन्हें कोई शिकायत नही है। ऐसे मे निगरानी केवल मौलाना व उनके करीबियों के मोबाइल फोन की लोकेशन के सहारे है। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *