सुप्रीम कोर्ट के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने किसानो के प्रदर्शन को लेकर लगाई सीजेआई से गुहार

दिल्ली- कई राज्यों से किसान आज दिल्ली पहुंच रहे है. ‘दिल्ली चलो’ मार्च को लेकर अलग-अलग मत हैं. कुछ किसानों की दिल्ली सीमा में एंट्री से पहले जगह-जगह बैरिकेडिंग और कंटीले तार लगाने को अनुचित ठहरा रहे हैं. वहीं एक दूसरी राय भी है. मसलन, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने भारत के मुख्य न्यायधीश यानी सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को चिठ्ठी लिखकर किसान आंदोलन पर स्वतः संज्ञान लेने का आग्रह किया है.आदिश अग्रवाल ने सीजेआई से इन किसानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. आदिश का मानना है कि दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले किसानों की वजह से उपद्रव पैदा होगा और आम आवाम की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होगी. अग्रवाल ने सीजेआई से अनुरोध किया है कि वे अदालतों को निर्देश जारी करें ताकि वकीलों की गैर-मौजूदगी में कोई एडवर्स ऑर्डर प्रतिकूल फैसला न पास किया जाए.इधर किसान नेताओं ने कहा है कि सरकार गोली मारे या फिर लाठी मारे, हमारा प्रदर्शन किसी भी हाल में रुकेगा नहीं. किसान नेताओं ने शांति से विरोध प्रदर्शन की बात की है और किसी से कोई टकराव की स्थिति नहीं बनने देने का वादा किया है. किसान नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के अलावा कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला है. किसान नेताओं का कहना है कि आज की की नीतियों के लिए कांग्रेस पार्टी ही जिम्मेदार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *