बरेली। फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार शाहरुख खान शायरी की दुनिया के सुपरस्टार प्रोफेसर वसीम बरेलवी के मशहूर शेर को अपनी फिल्म जवान मे सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा सोमवार को रिलीज हुआ। गाने की शुरुआत मे शाहरुख प्रो. वसीम बरेलवी का शेर कहते है। शाहरुख ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रो. वसीम का आभार जताया है। पठान के सुपरहिट होने के बाद शाहरुख खान की नई फिल्म जवान की हर तरफ चर्चा है। सोमवार को इस फिल्म का पहला गाना रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा। गाना रिलीज होने के बाद शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर प्रोफेसर वसीम बरेलवी का शुक्रिया अदा किया। तह-ए-दिल से आपका शुक्रिया वसीम बरेलवी साहब जो आपने हमें अपने इस मुकम्मल शेर को इस्तेमाल करने और इसके साथ थोड़ी गुस्ताखी करने की इजाजत दी। शाहरुख खान ने 27 जुलाई को प्रोफेसर वसीम बरेलवी को फोन किया। प्रो. वसीम ने बताया कि शाहरुख ने बेहद शालीनता से बात की। उन्होंने जिस तरह से कलमकार के एक-एक शब्द को इज्जत दी उसके बाद मै मना ही नही कर पाया। शाहरुख ने साफ कहा कि वह पहले पूरा शेर पढ़ेंगे। उसके बाद गाने में कुछ बदलाव के साथ इसका इस्तेमाल होगा। लगभग 16 मिनट की बातचीत मे शाहरुख खान की विनम्रता ने मुझे बेहद प्रभावित किया। वो लगातार मेरी तारीफ करते रहे और मैं उन्हें दुआएं देता रहा। प्रो. वसीम ने बताया कि उन्होंने शाहरुख की कुछ फिल्में देख रखी है। वो एक शानदार एक्टर के साथ-साथ जहीन इंसान हैं। मौका मिला तो यह फिल्म बड़े पर्दे पर जाकर देखेंगे।।
बरेली से कपिल यादव