बरेली/शीशगढ – सीरिया में आतंकवादियों और सेना के बीच छिड़े संघर्ष में मारे जा रहे आम निर्दोष लोगों के मारे जाने से शीशगढ़ के मोहल्ला अंसार नगर से चलकर मेनमार्किट में होते हुए शीशगढ़ कस्वे के मुख्य चौरहे पड़ाव पर कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर सोशल एक्टिविस्ट सोसाइटी शीशगढ़ के मेंबर नसीम अहमद बीएससी ने कहा कि आतंकवादियों व सेना के बीच चल रहे युद्ध में आम व निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। निर्दोष लोगों के मारे जाने की सोसल एक्टिविस्ट सोसाइटी घोर निंदा करती है। इस तरह की बर्बतापूर्ण कार्यवाही कायरता से कम नहीं है। आम नागरिकों का मारा जाना मानवता के खिलाफ है।
कैंडल मार्च करने वालों में ज़ीशान अहमद, मुशीर अहमद, नावेद अब्दुल, आरिस अज़हर, इंजमाम मोहस्नीन अहमद और तमाम कस्वे के लोगो ने हिस्सा लिया।
-मो0 अज़हर,शीशगढ /बरेली