जिलाधिकारी द्वारा बेहतर चिकित्सीय सुविधा हेतु पीड़िता को रूहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
बरेली । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि सी0बी0 गंज में हुई दुखद घटना का मा0 मुख्यमंत्री जी स्वयं संज्ञान लेते हुये दुख प्रकट किया गया है तथा पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गयी है। उक्त क्रम में जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि पीड़िता के पिता से उनकी बात हुई है और शीघ्र ही धनराशि उनके खाते में हस्तांरित कर दी जायेगी।