सीबीगंज व फतेहगंज पश्चिमी डाकघर मे आधार कार्ड बनाने व संशोधन कराने वालो को हो रही परेशानी

बरेली। सरकार ने दस्तावेजों में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। इन दिनों छात्र-छात्राओं की स्कालरशिप और राशन वितरण में प्रत्येक सदस्यों के अंगूठे के निशान और आधार लिंक कराए जा रहे है। परिवार के अधिकांश लोगों के फिंगर प्रिंट न मिलने की वजह से राशन उपलब्ध नही हो पा रहा है। जिस कारण राशन पाने के लिए आधार कार्ड मे फिंगर प्रिंट और मोबाइल नम्बर से लेकर परिवार के सदस्यों के नाम संशोधन कराने के लिए सीबीगंज व फतेहगंज पश्चिमी डाकघर सहित बैंक मे आधार कार्ड बनाने और संशोधन का काम किया जा रहा है। आधार कार्ड संशोधन कराने के लिए आने वाले मुकेश कुमार, ऊषा देवी, रामदेई का आरोप है कि डाकघर कर्मचारी साढ़े दस बजे तक आते है और सुबह सात बजे लाइन मे लगने के लिए कहते है यदि दस बजे तक आने वालों से कहते है तुम्हारा नम्बर दूसरे दिन आयेगा। डाकघर कर्मचारी आधार कार्ड बनवाने वालों से अभद्रता भी करते नजर आते है। जिससे लोगों में विभागीय कर्मचारियों के प्रति रोष है। रविवार अवकाश होने के बाद सोमवार की सुबह सात बजे से ही आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने के लिए सुबह सात बजे से ही लोग कतार में खड़े देखे गए। लोगों का आरोप है कि हम लोगों को तो आधार कार्ड बनाने वाले सुबह से ही बुला लेते है खुद तो ग्यारह बजे तक आते हैं। इसके बाद दस बजे आने वालों से कहते है तुम लोग अगले दिन आना। कर्मचारियों के कहने के बाद लोग मायूस होकर लौट जाते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *