बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के तमाम प्रयासों के बावजूद शहर और ग्रामीण इलाकों मे अवैध निर्माण थमने का नाम नही ले रहे है। इसी मंगलवार को बीडीए की प्रवर्तन टीम ने सीबीगंज क्षेत्र के गांव बंडिया में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माण ध्वस्त कर दिया। बीडीए के उपाध्यक्ष डा. ए मनिकंडन ने बताया कि गांव बंडिया में किस्मत अली और साबिर अली द्वारा करीब 18 बीघा भूमि पर बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिन्हांकन, सड़क और बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य कराया जा रहा था। टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को नियमानुसार ध्वस्त कर दिया। बीडीए के सहायक अभियंता धर्मवीर ने बताया कि किस्मत अली और साबिर अली गांव बंडिया में लगभग 18 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिह्नांकन, सड़क व बाउन्ड्रीवाल समेत अन्य कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण कार्य करा रहे थे। जिसे नियमानुसार ध्वस्त कर दिया गया है। बताया कि उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत किसी भी व्यक्ति द्वारा निर्माण व प्लाटिंग करने से पहले बरेली विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराना अनिवार्य है। बिना मानचित्र स्वीकृत कराये प्लाटिंग करना या भवन निर्माण करना पूरी तरह से अवैध है। ऐसा करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
