सीबीगंज, बरेली। सीबीगंज क्षेत्र मे आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। थाना सीबीगंज क्षेत्र मे रविवार की शाम रामपुर रोड पर घूम रहे आवारा घोड़े ने बाइक सवार एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला रविवार की रात का है। आपको बता दें कि मूल रूप से जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर के सकतपुरा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय ओमपाल सिंह किला स्थित सहगल होटल मे मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वह सीबीगंज मे खलीलपुर रोड पर किराए के मकान में रहते थे। पुलिस के अनुसार ओमपाल रविवार की शाम ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान महेशपुरा के पास पहुंचते ही हाईवे पर खड़ा घोड़ा अचानक से दौड़ पड़ा। जिसने मैनेजर को अपनी चपेट मे लिया और वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। मृतक अभी अविवाहित थे। मृतक के भाई ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया इसके बाद पुलिस ने लिखा पढ़ी कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शव लेकर वह गृह जनपद मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए। बीती 8 जुलाई को खलीलपुर गांव की वृद्ध महिला पार्वती देवी को एक गोवंश ने उठाकर पटक दिया था। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।।
बरेली से कपिल यादव