सीता स्वयंवर के मनमोहक मंचन में धनुष टूटते ही लगे जय श्री राम के नारे

मुजफ्फरनगर- श्री रामलीला कमेटी रामपुरी के तत्वाधान में हो रहे श्री रामलीला मंचन में दिनांक 16 अक्टूबर 2023 की रात्रि में हुए मंचन में धनुष यज्ञ की लीला का बहुत सुंदर मंचन दिखाया गया प्रभु श्री राम लक्ष्मण सहित गुरु की आज्ञा पाकर जनकपुरी पहुंचते हैं और वहां राजा जनक द्वारा रचाए गए स्वयंवर में प्रभु शिव का धनुष तोड़कर माता जानकी से विवाह करते हैं और स्वयंवर में मौजूद सभी राजाओं द्वारा वह जनता द्वारा एक प्रभु श्री राम का जय घोष चारों ओर होने लगता है इस मनमोहन लीला के दर्शन कर सभी को बड़ा हर्ष हुआ विशेष बात यह रही की माता जानकी और प्रभु श्री राम के विवाह में इंद्र देवता ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराई और वर्षा प्रारंभ हो गई वर्षा होने के बावजूद सभी कलाकारों ने बहुत ही सुंदर अभिनय का परिचय दिया और रामपुरी की समस्त जनता भी पूरे स्वयंवर को देखकर ही जय घोष करते हुए उपस्थित रही इस अवसर पर प्रभु श्री राम का अभिनय शिवम त्यागी पुत्र दिवाकर त्यागी व माता जानकी कवि ने श्याम त्यागी श्याम दासी ने किया और लक्ष्मण का अभिनय रवि धीमान ने बखूबी निभाया और नई मंडी से श्याम परिवार सुखी परिवार के मनीष अग्रवाल जी संदीप जी राजकुमार जी अचिन जी वह चांदबाली चाट भंडार के स्वामी जय भगवान जी व सिद्धबली पेपर मिल के जीएम मनोज शर्मा जी के द्वारा प्रभु श्री गणेश रामायण जी प्रभु श्री राम जी की आरती कर मंचन का शुभारंभ कराया गया और चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी रामपुरी ने सभी का आभार व्यक्त कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया इस अवसर पर मुख्य रूप से दिवाकर त्यागी गगन जिंदल नीरज शर्मा सत्येंद्र त्यागी सक्षम त्यागी शौर्य सिंह वंश शर्मा मयंक शर्मा रूपेश ठाकुर आदित्य धीमान आयुष पाल राकेश पाल राकेश कोरी कार्तिक नवीन हिमांशु आदि के साथ-साथ रामपुरी की बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *